इंदौर। एक शातिर नकबजन को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसके साथ ही सोना खरीदने वाले सुनार और एक अन्य को भी पकड़ा है। पुलिस ने इनसे 65 ग्राम सोना और 58 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि किशनगंज थाने में चोरी की तीन अपराध में फरार एक इनामी बदमाश सन्नी उर्फ लाला उर्फ कबाड़ी रायकवार पिता अनिल रायकवार निवासी बजरंग नगर काकड़ तलावली चांदा मांगलिया हालमुकाम देवगुराडिया मंदिर के सामने दूधिया को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि नकबजन सन्नी उर्फ लाला उर्फ कबाड़ी की शाहपुरा भोपाल पुलिस को भी एक मामले में तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
पूछताछ में उसने चोरी का सोना सुनार और एक अन्य के माध्यम से बेचना बताया। इस पर पुलिस ने सुनार लखन पिता रवि जवेरी निवासी गुलाबबाग कॉलोनी और गोकुल पिता मेहताब पवार निवासी लसूडिया मोरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि सन्नी रायकवार ने पूछताछ में जूनी इंदौर, तिलकनगर, खुड़ेल व नानाखेड़ा उज्जैन थाने में नकबजनी की वारदात को अंजाम देना बताया है। पुलिस ने इनके पास से 65 ग्राम सोना और 58 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। इनसे जूनी इंदौर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
इनामी शातिर नकबजन गिरफ्त में, सोना खरीदने वाले सहित तीन पकड़ाए
- 10 Mar 2022