Highlights

देश / विदेश

इनोवा व 11 लाख रुपये न देने पर महिला को पिलाया ऑल आउट

  • 16 Jun 2023

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के खैरपुर गुर्जर गांव निवासी ज्योति को ससुरालियों ने दहेज में इनोवा व 11 लाख की मांग पूरी नहीं होने पर ऑल आउट पिलाकर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 
पुलिस को दी गई शिकायत में ज्योति ने कहा है कि उसका विवाह दिल्ली निवासी विशाल बैसोया से वर्ष 2020 में हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते थे।
आरोपी कार व नकदी की मांग कर रहे थे। मामले में दोनों पक्षों की तीन बार पंचायत भी हो चुकी है। आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर उसके पति व अन्य ससुरालियों ने ज्योति को ऑल आउट पिला दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल में उपचार के बाद उसकी जान बची।
साभार अमर उजाला