Highlights

इंदौर

इलेक्ट्रिकल बसों से सुधरेगी इंदौर की आबोहवा, एआईसीटीएसएल तलाश रही एजेंसियां, 40 चल रही, 100 का इंतजार

  • 12 Jan 2022

इंदौर। 5 वीं बार सफाई में नंबर आने वाला इंदौर अब जल्द शहर की आबोहवा को सुधारना की तैयारी में है। शहर में चलने वाली ए बसों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इनकी तादाद बढऩे के साथ ही चार्जिंग स्टेशन की जरूरत भी पड़ेगी, जिसके लिए एआईसीटीएसएल ने एजेंसियों की तलाश शुरू कर दी है। शहर में करीब 76 चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह तय कर ली गई है। पीपीपी मॉडल पर एजेंसी को चार्जिंग स्टेशन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिस एजेंसी को काम मिलेगा, उससे बारह साल के लिए करार किया जाएगा।
वतर्मान में एआईसीटीएसएल ने टेंडर निकाला है, इसलिए जाहिर है कि इससे जुड़ी इ-बसों की चार्जिंग यहीं होगी। सिटी बस कंपनी ने अपने बेड़े में ए -बसों की तादाद बढ़ाने के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। बसों का आना भी शुरू हो गया है। अभी जो बसें चल रही हैं, वो आबोहवा के हिसाब से ठीक नहीं हैं। शहर को गाडिय़ों के धुएं से आजादी दिलाने के लिए जहां आम लोगों से उम्मीद की जा रही है कि इ-वेहिकल चलाएं, वहीं बाजारों में चलने वाली हजार से ज्यादा लोडिंग गाडिय़ों को भी इ-वेहिकल में बदलने के लिए योजना बन गई है।
एआईसीटीएसएल द्वारा वर्ष 2019 में एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पॉवर कॉपोर्रेशन) के सहयोग के साथ तैयार किया था, जिसमें 40 बसों को सड़कों पर परिवहन के लिए चला दिया गया । जिसके बाद इंदौर में शहर में 140 इलेक्ट्रिक बसें और पूरे प्रदेशभर में 350 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई जा रही है। अभी हाल ही में 40 बसों को प्रयोग के तौर पर चलाया जा रहा है।