Highlights

इंदौर

इलेक्ट्रानिक दुकान से रुपए ले गए चोर

  • 01 Apr 2024

इंदौर।  एअरपोर्ट रोड़ पर एक इलेक्ट्रानिक की शॉप में चोरी हो गई। रात में बदमाशों ने यहां शटर उचकाकर ड्राज में रखे रूपये चुराकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के बाद दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक घटना बागड़दा रोड़ के हरिओम इलेक्ट्रानिक की है। यहां ओमप्रकाश जाट दुकान का संचालन करते है। यहां रात में डेढ़ से दो बजे के लगभग दो लडक़े यहां शटर तोडक़र घुसे। जिसमें शोकेज के यहां से ड्राज में रखे करीब 60 हजार रूपये चुराकर ले गए।
दुकानदार ओमप्रकाश जाट ने बताया कि उनके यहां पहले भी चोरी हो चुकी है। जिसमें बदमाश मोबाइल चुराकर ले गए थे। इसके बाद वह मोबाइल हर रात हटा देते थे। उनकी दुकान में करीब 15 लाख के मोबाइल रखे थे। जो उन्होंने अपने घर पर रखे थे। दुकानदार के मुताबिक जब बदमाश अंदर घुसे तो उनकी दुकान का एक लडक़ा कमरे में सो रहा था। आवाज से वह उठा तो चोर तुरंत शटर के नीचे से होते हुए भाग गए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।