Highlights

इंदौर

इलाज के दौरान डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत, इंजेक्शन के ओवरडोज का आरोप

  • 29 Aug 2023

इंदौर। विजय नगर क्षेत्र के मेडिपल्स अस्पताल में इलाज के दौरान डेढ़ वर्षीय फाल्गुनी पुत्री गौतम निवासी पंचम की फेल की मौत हो गई। मामले में स्वजन का आरोप है कि इंजेक्शन के ओवरडोज से बच्ची की मौत हुई है। जिसके बाद शाम छह बजे बड़ी संख्या में स्वजन पहुंचे और देर रात तक हंगामा करते रहे। पुलिसबल भी मौके पर पहुंचा और उन्हें समझाइश देता रहा।
स्वजनों की मांग है कि इलाज में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मां सावित्री ने बताया कि उल्दी-दस्त के चलते रविवार रात 12.30 बच्ची को इलाज के लिए यहां लेकर आए थे। सोमवार शाम साढ़े पांच बजे नर्स दुर्गा पचोरे ने जैसे ही उसे इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इंजेक्शन लगाने के पहले वह बिल्कुल स्वस्थ थी। वह मुझसे बात भी कर रही थी। वहीं पिता ने बताया हमारा एक बेटा है और यह छोटी बेटी थी। जिसे डाक्टरों की लापरवाही के कारण हमने खो दिया है। जो भी जिम्मेदार डाक्टर है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बच्ची की मौत के बाद डाक्टरों ने उसके गले में से कुछ निकाला और वह भी अपने साथ लेकर चले गए। ड्यूटी इंचार्ज डा. अमरीन ने बताया कि बच्ची को एमवाय अस्पताल से यहां गंभीर परिस्थिति में लाए थे। बच्ची का यहां इलाज चल रहा था। वहीं ड्यूटी इंचार्ज से जब मौत के कारण के बारें में पूछा तो वह उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।