Highlights

इंदौर

इस बार दोगुने उल्लास से निकलेगा महावीर जयंती का जुलूस

  • 12 Mar 2022

25 हजार समाजजजन जुटेंगे धर्मसभा, विभिन्न समितियां गठित
इंदौर। श्वेतांबर जैन समाज इस वर्ष महावीर जयंती 14 अप्रैल को दुगने हर्षोल्लास से मनाएगा। इसमें शहरभर में विराजित जैन संत आएंगे। इस अवसर पर लिए 25 हजार श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगेगा। आयोजन की तैयारियां को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जुलूस सुबह आठ बजे महावीर भवन राजवाड़ा से निकलेगा और दलालबाग पर समाप्त होगा।
आयोजन की तैयारियों को लेकर श्वेताम्बर जैन महासंघ न्यास के तत्वावधान में बैठक रामकृष्णबाग धार रोड पर आयोजित की गई। अध्यक्ष कैलाश नाहर ने बताया कि शहर के सभी श्वेताम्बर जैन समाज बंधुओं द्वारा दो वर्ष के अंतराल के बाद इस बार महावीर जयंती का पर्व पूरे उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए दलाल बाग पहुंचेगा। शहर में विराजित संतों की मौजूदगी में धर्मसभा होगी। इस आयोजन को लेकर समाज बंधुओं में व्यापक हर्ष भाव देखने को मिल रहा है। जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। शहर के सभी श्रीसंघों में बसें भिजवाई जाएंगी, ताकि आने वाले समाज बंधुओं को किसी तरह की कठिनाई न हो। साथ ही जुलूस मार्ग पर वरिष्ठ नागिरकों हेतु 100 ई रिक्शा की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।