अप्रैल-मई में कहर बरपाएगी लू, राजस्थान-गुजरात में चल रही गर्म हवाओं से बढ़ेगा पारा
इंदौर। इस बार सीवियर कोल्ड डेज के बाद अब गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने को तैयार है। अभी तीन दिन से जिस प्रकार से तापमान बढ़ रहा है, उसके 31 मार्च तक 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद पारा और चढ़ेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार पूरे तीन महीने तेज गर्मी पड़ेगी। अप्रैल और मई के पूरे महीने लू चलने की भी संभावना है।
इस बार गर्मी ने मार्च के पहले हफ्ते से ही अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया था। 14 मार्च से दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री पर पहुंचने के बाद नीचे नहीं है। लंबे समय बाद यह मौका था कि जब होली, धुलेंडी और रंगपंचमी जैसे त्यौहार 35 डिग्री से ऊपर के तापमान में मने। सोमवार को पारा 38 डिग्री तक पहुंच गया था और मंगलवार दोपहर बाद 39 डिग्री तथा 31 मार्च तक 40 तक पहुंच गया। फिर अप्रैल-मई में तो भीषण गर्मी का रहेगा। अभी तापमान ज्यादा होने के पीछे राजस्थान और गुजरात में चल रही गर्म हवाओं को कारण बताया जा रहा है। 1 अप्रैल से तो तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही होगा।
सस्ते कूलर की डिमांड ज्यादा
इलेक्ट्रिक कारोबारी विवेक तिवारी के मुताबिक इस साल मार्च से ही पंखों से ज्यादा डिमांड कूलर की शुरू हो चुकी है। बाजार में विभिन्न कंपनियों के कूलर उपलब्ध हैं, जो 10 हजार रुपए से अधिक कीमत के हैं। लेकिन डिमांड 5 से 7 हजार रुपए के कूलरों की ज्यादा है। इसी तरह अब एयर कंडीशनर की भी मांग होने लगी है जो 30 हजार रुपए से ज्यादा कीमत के हैं। बीते दो साल कोरोना के चलते गर्मी के इलेक्ट्रिक उपकरणों के कारोबार पर भी फर्क पड़ा था। इस बार मौसम के तेवर से अनुमान है कि खूब बिक्री होगी।
इंदौर
इस बार पूरे तीन महीने पड़ेगी भीषण गर्मी
- 30 Mar 2022