Highlights

इंदौर

इस बार भी शहर में नहीं निकलेंगे ताजिए, मोहर्रम को लेकर कलेक्टर हुए सख्त

  • 10 Aug 2021

मुस्लिम समाज के वरिष्ठो ने भी किया समर्थन 
इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अभी से जिला प्रशासन सतर्कता और सजगता बढ़ा चुका है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि गत वर्ष की तरह इस बार भी इंदौर शहर में ताजिए नहीं निकाले जाएंगे। पिछले साल कुछ लोगों ने नियम तोड़ने की कोशिश की थी जिन पर रासुका की कार्रवाई की गई थी।
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आने वाले मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अभी से सजगता दिखाते हुए मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ रविंद्र नाटक गृह में बैठक कर गाइड लाइन तैयार की गई है। इस बैठक में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगों ने प्रशासन के निर्णय का स्वागत करते हुए तय की गई गाइडलाइन के अनुसार ही त्योहार मनाने का निर्णय लिया है। गोर तलब रहे की कोरोना महामारी के दौरान पिछली दफा मोहर्रम पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की रोकथाम के बावजूद भी कुछ जगह पर ताजिया और जुलूस निकाले गए थे जिससे शहर भर में काफी प्रतिक्रियाएं आई थी उसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने नियम भंग करने वाले लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी और रासुका तक के कार्रवाई कर दी थी।
 इसी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मोहर्रम से पहले ही मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं के साथ रविंद्र नाट्य ग्रह मैं कलेक्टर मनीष सिंह जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस विभाग सहित नगर निगम के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई और मोहर्रम को लेकर तैयार की गई गाइडलाइन पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए सभी से कहा गया है जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कलेक्टर ने कहा कि पहले जनता का स्वास्थ्य और सुरक्षा जरूरी है इसके बाद ही अन्य सभी बातों पर विचार किया जाएगा।
 वहीं इस मामले में इंदौर शहर काजी डॉक्टर इशरत अली ने कहा कि जिला प्रशासन की जो भी गाइडलाइन है उस का हम सभी पालन करेंगे।इसमें किसी को कोई एतराज नहीं है। पिछले साल कुछ लोगों ने जानबूझकर नियम भंग किया था और शहर का माहौल दूषित करने का प्रयास किया गया था। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ गलतफहमी के कारण हो गया था इस बार ऐसा नहीं होगा सभी लोग प्रशासन के साथ हैं।