इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में इस वित्तीय वर्ष में पहली बार बिजली की मांग 5200 मैगावाट के पार दर्ज की गई है। राज्य शासन के निर्देशानुसार मांग के अनुरूप 9 करोड़ 30 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई है।
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि रबी की सीजन के दौरान अब सिंचाई कार्य में तेजी आने से मांग में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुरूवार को बिजली की अधिकतम मांग 5220 मैगवाट दर्ज की गई। श्री तोमर ने बताया कि मांग के अनुरूप ही पिछले चौबीस घंटे के दौरान 9 करोड़ तीस लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में इंदौर जिले में 1.40 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई है। धार जिले में 1.30 करोड़ यूनिट, उज्जैन जिले में 1.10 करोड़ यूनिट, देवास में 88 लाख यूनिट, खरगोन में 81 लाख यूनिट, रतलाम में 66 लाख यूनिट बिजली वितरित हुई है। अन्य जिलों में 24 लाख से 60 लाख यूनिट तक बिजली आपूर्ति हुई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रबी सीजन की मांग सबसे ज्यादा है, औद्योगिक मांग भी पर्याप्त है, साथ ही व्यापारिक क्षेत्र व घरेलू मांग में भी सामान्य स्थिति है। इसी कारण कुल बिजली मांग बढ़ी हुई है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि सभी 15 जिलों में रबी सीजन के लिए विभागीय तैयारी की गई है, ताकि मांग के अनुरूप सिंचाई के लिए बिजली प्रदान की जा सके। नवंबर अंत तक मांग में अभी और भी बढ़ोत्तरी की संभावना है।
इंदौर
इस वर्ष पहली बार बिजली की मांग 5200 मैगावाट के पार, मालवा-निमाड़ में एक दिन में 9.30 करोड़ यूनिट की आपूर्ति
- 12 Nov 2021