Highlights

इंदौर

इस हफ्ते 25 वीआईपी नंबर पर ही लगी बोली, सभी पर एक-एक आवेदन

  • 23 Nov 2021

इंदौर। आरटीओ हर महीने के शुरूआती दो हफ्तो में वीआईपी नंबर की बोली निकालता है। इस बार के माह की दूसरी बोली भी रविवार को खत्म हो गई। 25 नंबर पर ही बोली लगी। सभी नंबर पर एक-एक ही आवेदन आया। परिवहन विभाग द्वारा हर महीने की पहले और तीसरे सप्ताह के बीच दो बार वीआईपी नंबर के लिए बोली लगाई जाती है। इस सप्ताह लगने वाले नंबरों पर 25 ही आवेदन आए। आवेदकों ने एक-एक ही नंबर पर ही बोली लगाई। बताया जाता है कि नई सीरीज में इस बार जो नंबर थे, वो खास नहीं थे। इस माह के शुरूआत वाले सप्ताह में 8888 नंबर 1 लाख 62 हजार में बिका था, जबकि 0001 नंबर की 1 लाख 21 हजार की बोली लगी थी।
आरटीओ की पुरानी सीरीज में हजारों श्कढ नंबर खाली पड़े हैं। कीमत ज्यादा होने के चलते इसमें किसी की रुचि नहीं थी। इन नंबरों को लेकर आरटीओ विभाग ने नए वाहनों पर कुछ रकम कम भी कर दी, लेकिन वाहन चालकों ने इसमें अपनी रुचि नहीं दिखाई। इन नंबरों की संख्या करीब 44 हजार के करीब है। सूत्रों के मुताबिक यह नंबर वाहन पर चढ़ते हैं तो उन्हें बेचने में दिक्कत आती है। इस बार चार और दोपहिया वाहनों के लिए दीपावली के पहले ही आरटीओ ने नई सीरीज खोल दी थी।