Highlights

इंदौर

इंजिन डिरेल, चार ट्रेनें निरस्त

  • 14 Apr 2023

इंदौर। समीपस्थ महू (डॉक्टर अंबेडकर नगर) के स्टेशन यार्ड में लाइट इंजन डिरेल होने के कारण यहां से चलने वाली 4 ट्रेनें प्रभावित हुई है। यार्ड में इंजिन डिरेल होने की सूचना मिलते ही अलर्ट जारी किया गया और इंजीनियर्स की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। रेलवे इंजीनियर इंजिन को ट्रैक पर लाने की कोशिश में जुटे हैं। इसके चलते ये चार ट्रेनें आज यानी 14 अप्रैल को निरस्त रहेगी-
19323 डॉ अम्बेडकर नगर-भोपाल
19340 भोपाल-दाहोद
09535 डॉ अम्बेडकर नगर-रतलाम स्पेशल डेमू
09536 रतलाम- डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस