Highlights

इंदौर

इंटरनेट के दोस्त ने किया दुष्कर्म, शादी का वादा कर बनाता रहा संबंध, फिर किया इंकार

  • 20 Jun 2024

इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र में युवती ने अपने इंटनेट दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है। पीडि़ता और आरोपी की दोस्ती इंस्टग्राम पर हुई थी और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई लेकिन प्यार में जब धोखा खाया तो पुलिस के  पास पहुंच गई।
  विजयनगर थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि &1 वर्षीय युवती बुधवार को शिकायत लेकर थाने पहुंची उसने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रतलाम में रहने वाले यजवेंद्र बौरासी से उसकी इंस्टग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई इसके बाद वे साथ घूमने फिरने लगे। करीब दो तीन साल से दोनों रिलेशन में थे। यजर्वेंद्र ने पीडि़ता से शादी करने का वादा किया था। पीडि़़ता मांगली थी ऐसे में उ"ौन के मंगलनाथ में उसकी पूजा भी करवाई और फिर कहा कि अब शादी कर लेंगे दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना भी था लेकिन आरोपी लगातार शादी करने की बात को टालता रहा जब पीडि़ता ने उस पर दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी  दी। इस पर पीडि़ता विजयनगर थाने पहुंची और आरोपी यजवेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। टीआई सीबी सिंह का कहना है कि पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी यजवेंद्र बौरागी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है जल्द ही उसे गिर तार भी कर लिया जाएगा।