Highlights

भोपाल

इंटरनेट पर हुए प्यार के चक्कर में दे दी जान

  • 04 Apr 2022

भोपाल. ई-इश्क (इंटरनेट पर पनपा प्यार) आज कल हर उम्र के लोगों के बीच आम बात हो गई है. लेकिन टीनएजर्स में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलता है. शरीर में हो रहे रासायनिक परिवर्तनों के गणित से अंजान टीनएजर्स ई-इश्क के चक्कर में अपनी जिंदगी भी दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं. हाल ही में राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक 18 साल के युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहासुनी होने पर फांसी के फंदे को गले लगा लिया. युवक की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक मामला भोपाल के कमला नगर का बताया जा रहा है. युवक फांसी लगाने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बस इतने में ही युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. जानकारी के मुताबिक खरगोन जिले के बड़वाहा तहसील में आने वाले जूना पानी गांव का रहने वाला केतूराज चौहान अपने भाई के पास भोपाल घूमने आया था. वह देर रात तक अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था. घरवालों को भी उसके अफेयर के बारे में जानकारी थी. बात करते वक्त केतूराज और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े से खफा होकर केतूराज ने फांसी लगा ली. गर्लफ्रेंड बार-बार केतूराज को फोन कर रही थी. कई बार फोन की घंटी बजने पर घरवालों ने बाहर जाकर देखा तो केतूराज फांसी के फंदे पर लटका मिला.
6 महीने से चल रहा था अफेयर
जानकारी के मुताबिक केतूराज के घरवालों ने बताया कि वह उज्जैन की रहने वाली युवती से बातचीत करता था. दोनों की बातचीत इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी. करीब 6 महीने से दोनों रोजाना बात करते थे. केतूराज अपनी गर्लफ्रेंड को इंम्प्रेस करने के लिए पहले भी कई बार हाथ की नस काट चुका था. घरवाले भी उसकी इस साल के अंत तक शादी कराने की योजना बना रहे थे. केतूराज के घरवालों ने बताया कि वह प्राइवेट काम करता था. वह युवती से शादी करना चाहता था. इससे पहले ही उसने अपनी जिंदगी को अलविदा कह दिया.