Highlights

इंदौर

इंडस्ट्री हाऊस तिराहे का लेफ्ट टर्न चौड़ा करने की जरुरत

  • 28 Sep 2021

कम जगह और सिगनल के चलते लगता है जाम
इंदौर। शहर में अक्सर चौराहों पर सिग्नल और लेफ्ट टर्न के कम चौड़ा होने के कारण वाहनों के कारण जाम की स्थिति अक्सर बनती है। हालाकि नगर निगम के द्वारा शहर के कई चौराहों का लेफ्ट टर्न चौड़ा करने के लिए काम पिछले कई सालों से किया जा रहा है। इस दिशा में कई जगहों पर निजी जमीनों का अधिग्रहण कर काम किया गया है लेकिन कई चौराहे ऐसे भी हैं जहां पर लेफ्ट टर्न चौड़ा करने के काम होने चाहिए। एबी रोड़ के बीआरटीएस स्थित इंडस्ट्री हाऊस तिराहा भी व्यस्त इलाकों में से एक है जहां पर लेफ्ट टर्न की जगह कम होने के कारण जंजीरवाला से आने वाले वाहनों को अक्सर जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। इस तिराहे पर भी लेफ्ट टर्न को थोड़ा अधिक चौड़ा करने की आवश्यकता दिख रही है।
इंडस्ट्री हाऊस तिराहे पर जंजीरवाला, रेसकोर्स से आने वाले वाले वाहन जो विजयनगर की तरफ जाते है उनकी संख्या अधिक होती है किंतू अक्सर सिग्नल लगने से वाहन लेफ्ट टर्न में भी खड़े हो जाते हैं। इस कारण अक्सर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। यदि कोई वाहन थोड़ा भी लेफ्ट टर्न पर खड़ा हो जाए तो एक बाईक तक निकलने की जगह नहीं बचती है फिर कई लंबी लाइन बन जाती है। इसलिए यहां पर नगर निगम के द्वारा निजी जमीन लेकर लेफ्ट टर्न को चौड़ा किया जाना चाहिए।