इंदौर। इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव कराने के लिए स्टेट बार काउंसिल द्वारा गठित विशेष समिति ने मंगलवार को चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। 16 फरवरी को चुनाव होंगे और उसी दिन मतगणना होगी। समिति संयोजक सौरभ मिश्रा, सहसंयोजक संजय मेहरा के मुताबिक पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता मनोज द्विवेदी को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया।
वहीं मतदाता सूची जारी करने का काम तेजी से चल रहा। दावे-आपत्तियों का निराकरण करने के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। नवंबर में निर्वाचन प्रक्रिया हो जाना थी, लेकिन निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा तारीख का ऐलान नहीं किया गया। इस पर काउंसिल ने कार्यकारिणी भंग कर विशेष समिति गठित की थी। सूची नए सिरे से अपडेट की जा रही।
इंदौर
इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव 16 फरवरी को
- 10 Jan 2024