15 दिन पहले भी दुकान में किया था चोरी का प्रयास
खरगोन/बलवाड़ा। मुख्य बाजार में स्थित जनरल स्टोर की दुकान मे बिती रात दो बाइक पर सवार होकर आए 4 उपद्रवी लड़कों ने जमकर ईंट और पत्थर मारकर लूट का प्रयास किया। दुकान मालिक फरियादी सतीश अग्रवाल ने बताया कि बुधवार रात 10.35 बजे मे अपनी दुकान के अंदरूनी हिस्से मे गादी पर सो रहा था। मुझे बाहर दुकान मे से तेज आवाजे आने लगी।
जिस पर मैंने उठकर देखा, तो दो लड़कों ने मेरी दुकान के मुख्य दरवाजे पर बड़ी ईंट और पत्थर मारकर दरवाजा तोड़ दिया। जिन्हे देखकर मैं जोर-जोर से चिल्लाया। मेरी आवाज सुनकर चारों उपद्रवी इंदौर की और भाग गये। ये चारो 2 बाईक पर सवार थे। एक उपद्रवी की शक्ल में पहचान गया, जो 15-16 दिन पहले भी दिन व रात में मेरे साथ वारदात करके भागे थे।जिसकी सूचना मैंने तुरंत ही मेरे बेटे राहुल को दी। कुछ देर मे राहुल घर पहुँचा और पुलिस को खबर कर बुलाया।
पुलिस बल ने किया घटनास्थल का मुआयना
घटना की सूचना के एसआई प्रवीण निकुम, एसआई दिनेश डावर, एएसआई दुर्गेश विश्वकर्मा, आरक्षक संजय चैहान ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया।अगले दिन गुरुवार को पुलिस ने फरियादी सतीश अग्रवाल की रिपोर्ट पर नुकसानी का प्रकरण दर्ज किया।साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखें।
15 दिन में तीसरी वारदात, पुलिस के हाथ खाली
दुकान मालिक सतीश अग्रवाल ने बताया कि 15-16 दिन पहले भी ये अपराधी मेरी दुकान पर समान लेने के बहाने से आए थे। मेरे पोते के सामने ही मुंह पर लगाने वाला मास्क चुराकर जेब में रख लिया था, जिसके लिए मेरे पोते ने उन दोनों लड़को को ड़ाटा, लेकिन उन दोनों अपराधी लड़कों ने मेरे पोते को गालियाँ देना शुरू कर दी। जिसका मैंने और मेरे बेटे ने विरोध किया तो, उन्होंने हमें मारने के लिए बाहर पड़ी ईंटे उठा ली।
जिसका लोगों ने विरोध कर उन्हें डांटकर वहाँ से भगा दिया। किंतु उसी रात लगभग एक से चार बजे के बीच उन दोनों अपराधियों ने मेरी दुकान के बाहर के दरवाजे पर बड़ी ईंट मारकर वहां से भाग खड़े हुए, जिसकी सूचना अगले दिन मेरे बेटे राहुल ने बलवाड़ा थाने पर दी। साथ ही दिन में मेरे मोबाइल से ली गई उनके फोटो और वीडियो भी पुलिस को दिए थे। लेकिन 15 दिन में भी पुलिस उन दोनों अपराधियों का पता नहीं लगा पाई। परिणामस्वरूप 15 दिन बाद उन दोनों लड़कों ने अपने साथ दो ओर लड़कों को लाकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।
15 दिन में एक ही व्यापारी के साथ लगातार उन्ही अपराधियों द्वारा उपद्रव व लूट का प्रयास करने से बाजार के व्यापारियों व ग्रामीणों में भय के साथ गुस्सा भी नजर आया। ग्रामीणो ने थाना प्रभारी से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की।
खरगोन
इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर दुकान मे उपद्रव मचाकर, किया लूट का प्रयास
- 15 Dec 2023