इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट की हवाई पट्टी छह मीटर चौड़ी होगी। दोनों तरफ तीन-तीन मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। टर्मिनल मैनेजर अमोल ठाकुर ने बताया कि हवाई पट्टी चौड़ी होने के बाद एयर बस, बोईंग 777 और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हवाई जहाज भी इंदौर की हवाई पट्टी पर आसानी से उतर सकेंगे।
इंदोर से गुजरात के लिए सिर्फ अहमदाबाद उड़ान ही बची है। गुजरात के गीर, दमन, भुज राजकोट, जामनगर, भावनगर और सूरत बडोदरा जाने वालों को ट्रेन से जाने का ही सहारा है। गुजरात में 14 से ज्यादा एयरपोर्ट है लेकिन उड़ान सिर्फ अहमदाबाद के लिए ही है। मध्यप्रदेश से गुजरात और गुजरात से मध्यप्रदेश के पर्यटकों की संख्या हजारों में है लेकिन उड़ान एक ही है। शिर्डी के लिए उड़ान दो महीने ही चली कि बंद कर दी गई। जोधपुर राजस्थान की उड़ान बंद है। जयपुर के लिए इंडिगो की उड़ान ही है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के हेमेंद्र सिंह जादौन ने इंदौर से राजस्थान, गुजरात, दक्षिण भारत के लिए उड़ानों की मांग नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की है।
इंदौर
इंदौर एयरपोर्ट की हवाई पट्टी छह मीटर चौड़ी होगी, बड़े से बड़ा हवाई जहाज भी उतर सकेगा
- 30 Mar 2022