Highlights

इंदौर

इंदौर और गोवा क्राइम ब्रांच तलाश रहे हत्यारे बेटे को, पुलिस बोली- वह बहुत शातिर, पूरी प्लानिंग से चकमा दे रहा

  • 15 Nov 2023

इंदौर। पिता और बहन की हत्या करने के एक सप्ताह बाद भी पुलिस हत्यारे का पता नहीं लगा पाई है। पिछले बुधवार को वसुंधरा अपार्टमेंट में 76 साल के बुजुर्ग किशोर धामन्दे और उनकी बेटी रीना कालरा निवासी खातीवाला टैंक के शव मिले थे। हत्यारा भी बुजुर्ग धामंदे का बेटा पुलकित उर्फ पुलिन निकला।
हत्यारे को पकडऩे के लिये इंदौर क्राइम ब्रांच और संयोगितागंज पुलिस गोवा क्राइम ब्रांच की मदद ले रही है। गोवा क्राइम ब्रांच को पुलिन का फोटो भेजा है ताकि उसकी पहचान हो सके। इधर डॉक्टर के साथ पुलिस ने उस रिहेब सेंटर से भी जानकारी निकाली है। जहां पुलिन का उपचार हुआ। ताकि उसे कोर्ट में किसी तरह की मदद ना मिल सके।
शातिर और सनकी रवैये के चलते परिवार और आसपास के लोग पुलिन से दूर ही रहते हैं। लेकिन वह अपना सभी काम समय पर करता था। सुबह 5 बजे जॉगिंग करने के बाद उसकी दिनचर्या सामान्य व्यक्ति के जैसी ही रहती थी। पिता का मोबाइल ऑपरेट करने के साथ उनके अकाउंट से रुपए निकालने और पिता के अन्य काम भी वही देखता था।
फरारी के दौरान वह अभी तक तीन बार एटीएम का इस्तेमाल कर चुका है। पुलिस के मुताबिक बैंक की छुट्?टी होने के चलते अभी किस एटीएम से पैसे निकाले इसकी जानकारी नहीं मिली है। हालांकि पुलिस अफसरों का दावा है कि उसकी लोकेशन अभी गोवा से बाहर की नहीं है।
सीरियल हत्यारे और रेपिस्ट को पकड़ चुकी है गोवा पुलिस
गोवा पुलिस पहले भी इंदौर के शातिर अपराधी ईश्वर भील को पकड़ चुकी है। उसने सिमरोल के साथ कई इलाको में महिलाओं के साथ रेप ओर हत्या की वारदातें की थी। लेकिन ईश्वर बाद में फिर फरार हो गया। पुलिस ने उस पर 1 लाख का तक का ईनाम रखा है। वह इतना शातिर है कि कई साल बीतने के बाद भी आज तक वह नहीं पकड़ाया।
रिहेब सेंटर और डॉक्टर से जुटाई जानकारी
संयोगितागंज पुलिस ने पुलिन को लेकर और भी जानकारी जुटाई है। द्वारकापुरी इलाके में उमंग रिहेब सेंटर में भी करीब 9 माह तक अपना उपचार कराया। इंदौर के जिस डॉक्टर ने पुलिन का उपचार किया उससे भी पुलिस ने संपर्क किया है। अफसरों के मुताबिक पुलिन पूरी प्लानिंग के साथ ही पुलिस से बच रहा है। ऐसे में उसके बीमार होने का सवाल नहीं होता। ऐसे मामले में उसे मेडिकल ग्राउंड पर मदद नहीं मिले इसके लिये पुलिस सबूत जुटा रही है। इन सबूतों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।