Highlights

विविध क्षेत्र

इंदौर की अयोध्या... राजा की कोशिश... राजा कहलाए...?

  • 09 Nov 2023

 एल एन उग्र
इंदौर की जब भी चर्चा होती है...तो राजनीति के मान से... इसे अयोध्या के नाम से जाना जाता है... जो विधानसभा चार कहलाती है... यहां से कांग्रेस की ओर से...कइयों ने ताल ठोकी... लेकिन अयोध्या पर गौड परिवार की...जीत होती आई है...। जहां लखन गौड...ने इसे अयोध्या कहा...वहीं मालिनी गौड ने इसका नेतृत्व किया... और अभी वे ही विधायक भी हैं...।
              इस बार कांग्रेस की ओर से... राजा मांधवानी को... आगे किया गया है... सिंधी वोट की बहुलता के कारण...उन्हें मौका मिला है... राजनीतिक रूप से पक्की पकड़...प्रमाणित कर कांग्रेस का टिकट...वे लेकर आए... और अपने सिंधी समाज,कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नई पुरानी... टीम के सहारे...अपनी सामाजिक सेवा को...आधार मानकर... वह अयोध्या पर परचम लहराने का... यहां के राजा कहलाने का... स्वप्न लेकर राजा माधंवानी... अयोध्या कहलाने वाले... चार नंबर विधानसभा क्षेत्र का... समीकरण अपने पक्ष में बनाने के लिए... सतत जन संपर्क के माध्यम से सक्रिय हैं...यहां लंबे समय से भाजपा का प्रतिनिधित्व होने से... दूसरे दलों ने यहां से हूँकार भरना... महज औपचारिकता मान लिया है... इस बार "आप" ने भी हूँकार भरी है...डॉक्टर पीयूष जोशी के रूप में...वे यहां से "आप" के प्रत्याशी हैं...।
             समीकरण क्या होंगे... यह अलग बात है...लेकिन श्री माधंवानी  के साथ संपर्क करने पर... जो जानकारी है...वह यह है ...वह मानते हैं कि...और कहते भी है कि...उनके क्षेत्र में गुंडागर्दी... चंदा वसूली... की राजनीति होती रही है...व्यापारी वर्ग सहित... अन्य वर्ग भी पीड़ित है...अगर मुझे सेवा का मौका दिया तो... यहां से चंदा वसूली और गुंडागर्दी से मुक्त करूंगा... यदि बात करें कार्यकर्ता और अन्य लोगों से चर्चा की तो... यह पाया कि लोग परिवर्तन के लिए... शायद कुछ उत्साहित भी हैं... । उनके क्षेत्र को अयोध्या कहा जाता है... इस पर उनका मानना और कहना है... कि राम के बिना कैसी अयोध्या...? अयोध्या के नाम को सार्थक करने के लिए...अयोध्या कहलाने वाले विधानसभा क्षेत्र में... भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाऊंगा...। 
             कुछ बातें आम नेता से हट कर वे कह रहे हैं...आमतौर पर विधायक बनने के बाद... विधायक को ढूंढना...उनसे मिलना...बड़ा कठिन काम होता है...इस पर भी उनका स्पष्ट मानना है...जनता को विधायक के चक्कर न लगाने पड़े... इसलिए हर वार्ड में... एक नया प्रयोग के तहत...हर वार्ड में विधायक प्रतिनिधि... और कार्यालय होगा...जो समस्या समाधान में जनता की सहायता करेंगे...। हटकर क्या करेंगे...? इस पर उनका मत इस प्रकार था... कि इस पूरे क्षेत्र में एक भी... मुक्तिधाम नहीं है...?जनता काफी परेशान होती है...मैं यदि विधायक बना...तो प्राथमिकता से इस क्षेत्र में...मुक्तिधाम तैयार करवाऊंगा...।
             अन्य कार्यों में जो महसूस हमने किया... उनकी प्राथमिकता सुनियोजित विकास की योजना है... हर वार्ड में आदर्श क्लिनिक... आदर्श स्कूल... स्पोर्ट्स कांपलेक्स... जमीनों को कब्जे से मुक्त करवाना... बदहाल सड़कों का निर्माण... पानी की समस्या का समाधान... चाट चौपाटी की भी योजना है... जहां ठेले खोमचे वाले... सम्मान से व्यवसाय कर सकें...जल जमाव की समस्या का निदान भी... प्राथमिकता है...।
        अंत में उनका यह मानना महत्वपूर्ण है कि... इस क्षेत्र में चाहे अस्पताल ना खुले हो... लेकिन शराब की दुकान अवश्य ही खुली है... ।जीत के प्रति वह पूर्ण रूप से संपर्क के दौरान...आशावान दिख रहे हैं... देखना है, जनता पुरानी परिपाटी को निभाती है... या परिवर्तन कर... राजा माधंवानी ...को अयोध्या कहलने वाली... विधानसभा चार का प्रतिनिधि चुनती है...?
 शेष फिर...