Highlights

इंदौर

इंदौर के किशोर की नदी में डूबने से मौत, बुरहानपुर में  परिवार के साथ गया  था शिवा बाबा मंदिर

  • 17 Jun 2024


इंदौर। इंदौर निवासी 14-15 साल के किशोर की रविवार को ग्राम सुक्ता स्थित सुक्ता नदी में डूबने से मौत होना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि किशोर अपने परिजन के साथ मन्नत उतारने के लिए ग्राम सुक्ता स्थित शिवा बाबा मंदिर में आया हुआ था। मन्नत का कार्यक्रम चल रहा था।
इसी बीच किशोर नहाने के लिए सुक्ता नदी पहुंच गया। यहां नहाते समय डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। इसका वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन का कहना है कि जब टीम वहां पहुंची तो कुछ नहीं मिला। धुलकोट चौकी प्रभारी सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि हमें भी सूचना मिली कि ऐसी कोई घटना हुई है, लेकिन मौके पर पहुंचे तो वहां कुछ नहीं मिला। 14-15 साल का लडक़ा बताया जा रहा है, लेकिन हमें वहां कुछ नहीं मिला। उसके नाम की जानकारी भी सामने नहीं आई। चौकी प्रभारी ने बताया कि संभवत: उसके परिजन उसे अपने साथ ले गए हों। मामले की जांच की जा रही है।