महापौर ने इंदौर का नाम नहीं होने पर ली कड़ी आपत्ति
इंदौर। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रियों के मेडिकल चेकअप और सर्टिफिकेट हेतु डॉक्टर की सूची जारी की गई है! उक्त सूची में इंदौर तथा इंदौर के डॉक्टर्स को सम्मिलित नहीं किया गया है!
जिस पर महापौर श्री भार्गव द्वारा कड़ी आपत्ति लेते हुए श्राइन बोर्ड को पत्र लिखकर मांग की गई है कि इंदौर से हजारों यात्री प्रत्येक वर्ष अमरनाथ यात्रा में सम्मिलित होकर बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जाते हैं किंतु अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा मेडिकल चेक अप व सर्टिफिकेट हेतु जारी सूची में इंदौर तथा इंदौर के डॉक्टर का नाम सम्मिलित नहीं होने के कारण इंदौर से जाने वाले यात्रियों व श्रद्धालुओं गणों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा तथा कई श्रद्धालु यात्रा व दर्शन लाभ से वंचित रह जाएंगे! महापौर द्वारा श्राइन बोर्ड को पत्र लिखकर मांग की गई है इंदौर में इंदौर के डॉक्टर का नाम सम्मिलित कर तत्काल संशोधित सूची जारी की जाए!
विदित हो कि अमरनाथ यात्रा के लिए यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है तथा रजिस्ट्रेशन तभी होता है जब डॉक्टर से मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है! सूची में इंदौर के सम्मिलित नहीं होने से श्रद्धालुओं को इधर-उधर भटकना पड़ेगा तथा कई श्रद्धालु यात्रा से वंचित रह जाएंगे !
इंदौर
-इंदौर के डॉक्टर्स का नाम सम्मिलित करने हेतु श्राइन बोर्ड को लिखा पत्र
- 15 Apr 2023