इंदौर। अ.भा. अग्रवाल महासभा के सामाजिक एवं धार्मिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि अग्रवाल एवं उनके 6 अन्य साथियों ने हाल ही में इंडोनेशिया के बाली द्वीप की यात्रा की और वहां देश में स्वच्छता में सबसे अग्रणी शहर अपने इंदौर की स्वच्छता का सांकेतिक संदेश भी दिया। बाली द्वीप की यात्रा से लौटे हरि अग्रवाल ने बताया कि बाली द्वीप संभवत: दुनिया का पहला ऐसा शहर है, जहां भगवान गणेश, राम, शिव, ब्रह्मा, विष्णु, महेश जैसे देवों को घर-घर में आराध्य देव के रूप में न केवल स्थापित किया गया है, बल्कि उनकी नियमित पूजा-अर्चना भी की जाती है। लगभग सभी घरों में एक थाली में पुष्प, प्रसाद, पूजा-अर्चना की सामग्री और भोग लगाने के लिए उचित मिठाई के साथ ही अगरबत्ती और अन्य सामग्री सजी-सजाई देखने को मिलती है। उनके साथ इस यात्रा में इंदौर पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन के राजेन्द्र मित्तल, अनुपम अग्रवाल, सतीश गोयल, मनोज भैया, स्वदेश शर्मा, ब्रजमोहन गुप्ता सहित अनेक व्यवसायी एवं उद्योगपति मित्र भी थे, जिन्होंने बाली द्वीप में नौका विहार के पूर्व सफाई की प्रतीक पतवार को एक साथ हाथों में थामकर वहां के नाविकों एवं नागरिकों को इंदौर की तरह स्वच्छता में आगे रहने का संदेश दिया। हालांकि, बाली द्वीप अपेक्षाकृत काफी साफ-सुथरा शहर है।
इंदौर
इंदौर की तरह बाली द्वीप को भी स्वच्छता में अग्रणी रहने का संदेश दिया इंदौरियों ने
- 23 May 2023