ऑल इंडिया टेनिस चैम्पियनशिप में जीते तीन खिताब
इंदौर। होनहार बालिका इंसियाह महूवाला ने शहर का मान बढ़ाते हुए हरियाणा के जिंद में आयोजित ऑल इंडिया टेनिय चैम्पियनशिप में जीत का परचम लहराया है। इस चैम्पियनशिप में अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए इंसियाह ने तीन खिताब हासिल किए।
खातीवाला टैंक निवासी हुजैफा महूवाला की बेटी इंसियाह खंडवा रोड स्थित गिल टेनिस एकेडमी में कोच अवनीत गिल और पृथ्वी चौधरी से ट्रेनिंग ले रही है। दोनों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ते हुए इंसियाह ने जिंद में आयोजित चैम्पियनशिप में अंडर 16 एकल और अंडर 16 डबल्स मुकाबले में भाग लिया। अंडर 16 के सेमिफायनल में उत्तरप्रदेश की खिलाड़ी दिशीता धामत को 6-2, 6-0 से हराकर फायनल में जगह बनाई जहां एलेक्सा जगदीप हरियाणा पर 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की। इसी प्रकार अंडर 16 के सेमिफायनल में इंदौर की कोमल जायसवाल को 6-4, 6-0 हराकर जब फायनल में पहुंची तो एक बार फिर से यहां भी एलेक्सा जगदीप से रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें एलेक्सा को 7-5, 6-1 से मात देते हुए खिताब अपने नाम किया। वर्तमान में कक्षा 8वीं की छात्रा इंसियाह की इन उपलब्धियों पर दोनों कोच अवनीत नील और पृथ्वी चौधरी के साथ ही स्कूल स्टाफ व समाजजनों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इसी तरह आगे भी शहर और देश का नाम रोशन करने की बात कही है।
इंदौर
इंदौर की बालिका ने हरियाणा में बढ़ाया शहर का मान
- 28 Feb 2022