आचार्य विद्यासागर महाराज के सान्निध्य में ली अंतिम सांस
इंदौर। डोंगरगढ़ प्रतिभा स्थली में विराजित आचार्य विद्यासागर महाराज के सान्निध्य में इंदौर की बाल ब्रह्मचारी रचना दीदी का बुधवार को दोपहर 2.5 बजे समाधिमरण हो गया। वे इंदौर के स्मृतिनगर मंदिर के पं. पारस शास्त्री और आर्यिका पृथ्वीमती माताजी की गृहस्थ अवस्था की बहन होने के साथ ही रचना दीदी अपने जीवन पथ पर व्रतपूर्वक चल रही थीं। इतनी कम उम्र में वियोग होना परिवार के साथ ही इंदौर जैन समाज के लिए बड़ी क्षति है। उनके व्रत समाज के लिए प्रेरणा बने रहेंगे। इंदौर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद कीर्ति स्तंभ के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, सुशील पांड्या, डॉ. जैनेंद्र जैन, राजेंद्र सोनी, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, परवार समाज के अध्यक्ष राजेश लारेल, राजीव जैन बंटी, सचिन जैन कोल प्रफुल्ल जैन, राजेश जैन दद्दू, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रचना दीदी का अंतिम संस्कार डोंगरगढ़ में किया गया, जहां बड़ी संख्या में समाजजन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इंदौर
इंदौर की बाल ब्रह्मचारी रचना दीदी की डोंगरगढ़ में समाधि
- 20 Jul 2023