खरगोन से बुलाई एसडीआरएफ की टीम, खोजबीन में जुटे ग्रामीण
इंदौर। एमआईजी इलाके से गणेश विसर्जन के लिये अपने साथियों के साथ गया एक लडक़ा काटकूट की कनाड़ नदी में डूब गया। उसका सोमवार सुबह तक कोई पता नहीं चला है। बलवाड़ा पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। ग्रामीण सुबह से खोजबीन में लगे हैं।
बलवाड़ा टीआई अनिल बामनिया ने बताया कि शुभम (28) पुत्र रमेश पाल निवासी देव नगर अपने साथियों के साथ रविवार को गणेश विसर्जन के लिए काटकूट के जंगल में पहुंचा था। यहां कनाड़ नदी में गणेश विसर्जन के दौरान रविवार शाम को नहाने के दौरान वह गहराई में चला गया।
यहां से वह लौट नहीं सका। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद दोस्तों ने देर शाम पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने खरगोन से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया है। सभी टीमें सोमवार सुबह से शुभम की तलाश कर रही है।
इंदौर
इंदौर का युवक काटकूट की कनाड़ नदी में डूबा
- 23 Sep 2024