सपना साहू, सुरभि बनकर लोगों को बिजनेस शुरू कराने के नाम पर ठग रही थी
इंदौर। ग्वालियर में पुलिस के हाथ एक लेडी डॉन लगी है। पकड़ी गई महिला सपना साहू है। ये सुरभि शर्मा के नाम से फर्जी कंपनी चला रही थी। इसने पॉल्ट्री फॉर्म और कंपनी में गाड़ी हायर करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। घटना डीडी नगर में जुलाई 2023 की है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत मामला दर्ज कर इंदौर की लेडी डॉन को गिरफ्तार किया है। सपना इंदौर में एक अधिकारी के अपहरण के मामले से चर्चा में आई थी। अबपुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
ग्वालियर के गोल का मंदिर न्यू शंकरपुरी कॉलोनी निवासी गजराज सिंह सिकरवार पुत्र राजवीर सिंह सिकरवार का ट्रेवलिंग का काम है। 5 जुलाई की बात है मुझे मेरे दोस्त रामहेत सिंह तोमर ने बताया कि एक कम्पनी एग्रो सीड्स एण्ड फार्मिंग कंपनी से चावला मार्केट डीडी नगर में गाड़ी लगाने की मांग आई है। तुम्हें अपनी गाड़ी लगानी हो तो लगा देना। फिर मैंने एग्रो सीड्स के ऑफिस में जाकर पता किया तो वहां मुझे एक महिला मिली जिसने अपना नाम सुरभि शर्मा एवं एग्रो सीड्स कम्पनी की मैनेजर होना बताया। सुरभि शर्मा ने कहा कि तुम हमारी कम्पनी में दो गाडिय़ाँ लगा दो हम तुम्हें महीने के 1 लाख 20 हजार रुपए देंगे। जिस पर गजराज ने 7 जुलाई से अपनी दो गाडिय़ां ( एक बोलेरो एवं एक स्विफ्ट डिजायर) कार कम्पनी में लगा दी।
पोल्ट्री फार्म का दिया लालच
21 जुलाई गजराज को सुरभि शर्मा ने कम्पनी के दो कर्मचारियों से मिलवाया। जिसमें एक का नाम अमित एवं दूसरे का नाम हेमंत बताया। सुरभि शर्मा, अमित एवं हेमंत ने गजराज से कहा कि हम तुम्हारे खेत में एक पोल्ट्री फार्म खोल देंगे। जो तीन महीने मे बनकर तैयार हो जायेगा। उसके 45 दिन बाद तुम्हें महीने के 1 लाख रुपये करीब मिल जाया करेंगे। इसके लिये तुम्हें 3 लाख 60 रुपये कम्पनी को पहले देने होंगे। तब गजराज ने 1 लाख 50 हजार रुपये नकद सुरभि शर्मा को दिये थे। जिसकी रसीद प्राप्त की थी। शेष रुपये बाद में देने के लिये कह दिया था।
कंपनी के ऑफिस पहुंचे ठगी का पता लगा
22 जुलाई को जब गजराज कम्पनी पर पहुँचा तो वहाँ कई लोग भीड लगाकर खड़े हुए थे और उसमें कम्पनी के कर्मचारी अमित और हेमंत भाग गये थे। तब गजराज ने वहाँ कम्पनी में कार्यरत अन्य लोगों राघवेन्द्र तोमर कृष्णकांत शर्मा, सौरभ सिकरवार, आरती शाक्य तथा कम्पनी में कार्यरत अन्य कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि एग्रो सीड्स कम्पनी फर्जी कम्पनी है जो लोगों को ठगने का काम कर रही है। कम्पनी ने कर्मचारियों को भी काम करने का पैसा नहीं दिया है। ना ही कोई जोइनिंग लेटर या अन्य कोई दस्तावेज दिया है।
सपना, सुरभि बनकर ठग रही थी
पुलिस ने जब शिकायत पर सुरभि को पकड़ा तो उसने बताया कि उसका सही नाम सपना साहू पत्नी विनोद साहू निवासी 06 कुंजवन कोलोनी केशर बाग इंदौर है। उसने अपना एक दूसरा आधार कार्ड दिखाया जिसमें उसका नाम सपना साहू है, जो उसका असली नाम है। सपना साहू ने सुरभि शर्मा नाम से फर्जी आधार कार्ड तैयार करवा लिया है। एवं अमित का सही नाम सौरभ सिंह चौहान निवासी गाँधी नगर इंदौर एवं हेमंत का सही नाम हरीश भाटिया पुत्र भोलाचंद भाटिया निवासी 142 जीवनदीप सोसायटी झालोद रोड दाहोद गुजरात का रहने वाला बताया।
इंदौर
इंदौर की लेडी डॉन ग्वालियर में पकड़ाई
- 24 Jul 2023