इंदौर। इंदौर स्थापित स्टार्टअप न्यूजऐरा ने विश्व में अपना लोहा मनवाते हुए श्रेष्ठ स्टार्टअप में अपना नाम दर्ज करवाया। अमेरिका की वेबसाइट एंजल-लिस्ट ने घोषित किया कि मार्च 2022 में नौकरी ढूंढने वाले नौजवानों में सबसे पसंदीदा स्टार्टअप इंदौर का न्यूजऐरा रहा है। एंजल-लिस्ट विश्वस्तरीय निवेशकों और नौकरी की तलाश करते नौजवानो में बहुत प्रसिद्ध है। पिछले ३ वर्ष के आकड़ों के अनुसार एंजल-लिस्ट ने न्यूजऐरा को विश्व के स्टार्टअप की सूचि में प्रथम स्थान का खिताब दिया।
एंजल-लिस्ट के निवेश समिति के प्रमुख अब्राहम ओथमैन ने कहा की उनके हायरिंग डाटा के हिसाब से लोगों ने 30,000 से ऊपर स्टार्टअप में से न्यूजऐरा को प्राथमिकता दी और यह सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरे विश्व में प्रथम स्टार्टअप रहा। उन्होंने यह भी ऐलान किया की वो न्यूजऐरा में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं और उनके अर्ली-स्टेज क्वॉन्ट फंड में भी शामिल किया है। वर्ल्ड-क्वॉन्ट वेंचर्स के द्वारा बनाया गया यह फंड कंपनियों के हायरिंग डेटा के आधार पर सबसे बेहतरीन स्टार्टअप की सूची बनाता है। कंपनी के स्थापना के बाद करीब 20,000 प्रार्थकों का इंटरव्यू लिया गया, जिसमे सिर्फ 353 लोगों को ही नौकरी मिली। अकेले वर्ष 2021 में ही करीब 1,700 सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने आवेदन दिया पर सिर्फ 179 लोग ही चुने गए। अमेरिकी वेबसाईट ने न्यूजऐरा को जिस फंड के लिए चुना है उसके माध्यम से विश्व के 100 स्टार्टअप को निवेश में मदद मिलेगी। यह 100 कंपनियां दुनिया के करीब 35,000 स्टार्टअप में से चुनी गई हैं और इस फंड के अंतर्गत करीब 188 करोड़ रूपए इन कंपनियों में निवेश किए जायेंगे।