Highlights

इंदौर

इंदौर के 1791 विद्यार्थियों की सीईटी 4 सितम्बर से

  • 01 Sep 2021

शहर में 16 सेंटरों पर 5 हजार विद्यार्थी ने दी परीक्षा,सर्वर के कारण परेशान होते रहे छात्र -छात्राएं
इंदौर। पिछले दिनों सीईटी सेंटरों के मामले में चले हंगामे और फिर इच्छुक विद्यार्थियों के आवेदनों पर उन्हें अगले चरण की परीक्षा में मौका देने के बाद अब सारी स्थितियां स्पष्ट होने के साथ ही तैयारियां भी हो चुकी हैं। 31 अगस्त को 59 सेंटरों पर सीईटी आयोजित हुई। इसमें 16400 विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। दोपहर को सर्वर की गड़बड़ी के कारण हुई विद्यार्थी काफी परेशान होते रहेष खास बात यह कि इंदौर के 1771 विद्यार्थी ऐसे हैं जो बाहर के सेंटरों पर जाना नहीं चाहते, इसके चलते ये विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इनके लिए अब 4 सितम्बर को इंदौर में सीईटी होगी।
सीईटी के सेंटरों पर सुबह 10 से 11 .30 तक का परीक्षा का समय था जो कि सरवर की दिक्कत है वह कारण 1 घंटे से अधिक लेट हो गया जिसके बाद परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े परिजन परेशान होते दिखाई दिए परीक्षा में 14639 विद्यार्थी शामिल हुए । इसके लिए इंदौर में 16 सेंटर बनाए गए हैं। इसी तरह भोपाल में 18, ग्वालियर में 4, उज्जैन में 3 सहित जबलपुर, सतना, सागर, कोलकोता, प्रयागराज, दिल्ली आदि में भी सेंटर बनाए गए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस, एनएसयूआई और एबीवीवी के छात्र नेताओं ने सीईटी इंदौर के विद्यार्थियों को बाहर के शहरों में सेंटर देने को लेकर देवी अहिल्या विवि में कुलपति डॉ. रेणु जैन के समक्ष जमकर हंगामा किया था। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर विरोध जताया था। बाद में ऐसे विद्यार्थियों को 29 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक एनटीए को ऑनलाइन आवेदन करने को कहा था। इसके बाद इंदौर के 1771 विद्यार्थियों ने आवेदन दिए जिसके चलते वे इस बार की परीक्षा में शामिल नहीं होकर अगले चरण की परीक्षा में शामिल होंगे।