रेलवे ने जारी किए धार में काम के टेंडर
इंदौर। रतलाम रेल मंडल इंदौर धार झाबुआ होकर गोधरा रेल लाइन के लिए धार व गुणावद में काम के टेंडर जारी करेगा। यहां 14 किलोमीटर में काम के लिए टेंडर बुलाए जा रहे हैं। ये टेंडर लाइन बिछाने के पूर्व किये जाने वाले काम के लिए बुलवाए जा रहे है।
यह रेल लाइन 204.76 किलोमीटर लंबी होकर 2008 में शुरू हुई थी। आज 15 साल होने को है लेकिन लाइन पूरी नहीं हुई है। इस रेल लाइन का काम पूरा हो जाने पर पीथमपुर सेक्टर एक दो तीन, सागौर, घाटा बिल्लौद, बदनावर रोड, औद्योगिक क्षेत्र का निर्यात रेल के जरिए आसानी से हो सकेगा। निर्यात के लिए तैयार सामान सीधे गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों तक पहुंच सकेगा। इस रेल लाइन में इकतालीस बड़े 32 छोटे रेलवे स्टेशन होंगे। इंदौर से टीही तक 21 किलोमीटर दूरी में काम पूरा हो चुका है। अभी कंटेनर ट्रेन चलाई जा रही है। 16 किलोमीटर काम दाहोद से कट्टीवाडा पूरा हो चुका है। 2022 में इस रेल लाइन को पूरा होना था लेकिन कोरोना की वजह से काम नहीं हो सका। 1640 करोड़ का प्रोजेक्ट 2000 करोड़ का हो चुका है। अब तक 847 करोड़ रूपया खर्च किया जा चुका है।
इंदौर
इंदौर-धार-झाबुआ दाहोद रेल लाइन को जल्द पूरा करेंगे
- 13 Apr 2022