Highlights

इंदौर

"इंदिरा नही वह दुर्गा थी" विषय पर  विधानसभा 1 के 17 वार्डों में होगी परिचर्चा।

  • 30 Oct 2021

इंदौर। विधायक संजय शुक्ला के  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के 17 वार्डों में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर "इंदिरा नहीं वह दुर्गा थी" विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है।
राष्ट्रमाता इंदिरा गांधी के द्वारा अपने जीवन काल के दौरान ऐसे कार्य किए गए जिसके माध्यम से पूरे विश्व में भारत का नाम शिखर पर पहुंचा । उनके कार्यकाल के इन कामों का स्मरण उनकी पुण्यतिथि के दिन परिचर्चा के माध्यम से किया जाएगा। विधानसभा क्रमांक एक के अंतर्गत आने वाले सभी 17 वार्डों में परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है । इस परिचर्चा का विषय है "इंदिरा नहीं वह दुर्गा थी" हर वार्ड की परिचर्चा में उस वार्ड के नागरिक और कांग्रेसजन भाग लेंगे । इस आयोजन के लिए सभी 17 वार्डों में स्थान निश्चित कर दिए गए हैं परिचर्चा को नागरिकों के द्वारा ही संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी के जीवन काल के कामों और उनके फैसलों को याद किया जाएगा।
सभी जानते है कि इंदिरा जी का जीवन भारत के हर नागरिक के लिए आदर्श उदाहरण है । इस परिचर्चा के माध्यम से लोगों को इंदिरा गांधी के बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी जाएगी । इस आयोजन के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां भी की गई है । हर वार्ड में आयोजन को आकार देने के लिए वार्ड मैं इस कार्यक्रम के संयोजक और उनके सहयोग के लिए साथियों की टीम भी बनाई गई है।