इन्दौर। चाहे सेवा हो या सहायता अथवा अन्य कोई विषय इंदौर हमेशा ही आगे रहता है। ऐसे ही एक बार फिर इंदौर बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे बढ़ा है। बुधवार सुबह बाढ़ पीड़ितों के लिए इंदौर से ट्रकों में सामग्रीया रवाना की गई जिसे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
ट्रकों के माध्यम से ये राहत सामग्री श्योपुर पहुँचाई जा रही है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट एवं अन्य जनप्रतिनिधियो ने सुबह 9 बजे रेसीडेंसी कोठी से इन ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 9 ट्रकों के माध्यम से करीब 50 लाख रुपए की राहत सामग्री पहुंचाई गई है।
इंदौर
इंदौर फिर बना मददगार
- 18 Aug 2021