Highlights

इंदौर

इंदौरी बेटियाँ बनी रानी लक्ष्मी बाई

  • 19 Nov 2021

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जी की 193 जयंति के उपलक्ष्य में नमो नमो शंकरा संस्था ने किया भव्य आयोजन
इंदौर  । पूरे देश मे आजादी अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है उसी कड़ी में इंदौर शहर में वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की 193 वी.जयंती के उपलक्ष्य में 75 वे.आजादी अमृत महोत्सव के तहत इंदौर सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में कार्य करने वाली नमो नमो शंकरा संस्था द्वारा हरूमल रिझवानी गार्डन में इंदौर शहर की 101 बेटियों ने शस्त्र प्रदर्शन कर वीरांगना को यादकर श्रदासुमन अर्पित किए । रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है-हमे बहादुर,कुशल और दृढ़ निश्चयी बनकर कभी हार नही मानना चाहिए उक्त उध्बोधन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी ने कहे । नमो नमो शंकरा संस्था के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि 101 रानी लक्ष्मी बाई की वेशभूषा में शस्त्र प्रदर्शन करती हुई बेटियों के बीच घोड़े पर सवार होकर मशाल लेकर चलते सेनिको के बीच वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई का स्वागत उड़ती हुई केसरिया उउपस्थित समाजजनो द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरूवार मुख्य अतिथि सांसद  शंकर लालवानी,अजीतसिंह नारंग,कमलेश पांडे  द्वारा भारत माता एवं रानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम में पंचमुखी गुरु व्यायामशाला के मोहन पंडित  द्वारा शस्त्र विद्या शिक्षित बालिकाओं द्वारा शस्त्र प्रदर्शन कर वीरांगना को याद किया । कार्यक्रम का संचालन नरेश फुँदवानी ने किया ।