आतंकियों के पकड़े जाने के बाद स्थिति की समीक्षा
इंदौर। इंदौर भोपाल सहित पूरे प्रदेश में पुलिस व खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सिमी के स्लीपर सेल पर भी पुलिस की निगाह है। बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वॉड का चेकिंग अभियान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से लेकर भीड़ भरे स्थानों पर है।
भोपाल में बांग्लादेश आतंकियों की धरपकड़ एटीएस ने की है। ये प्रदेश में खतरनाक इरादे से रह रहे थे। इन्होंने जो राज उगले हैं उसी के आधार पर पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। धर्मस्थलों में उज्जैन का महाकाल मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग इंदौर के खजराना गणेश सहित भीड़ मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इंदौर वैसे भी इस्लामिक स्टूडेंट इंडिया (सिमी) के आतंकियों का गढ़ रहा है। अहमदाबाद की कोर्ट ने सिमी के सफदर नागौरी, आमिल परवेज कमरूद्दीन व चांद मोहम्मद को फांसी की सजा सुनाई है। इनके सिमी नेटवर्क का स्लीपर सेल इंदौर के खजराना, चंदन नगर, आजाद नगर, नयापुरा, जेलरोड व खजरानी की बस्तियों में सक्रिय है। इसी के मद्देनजर सुरक्षा चाक चौबंद की गई है।
इंदौर
इंदौर भोपाल सहित पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट
- 15 Mar 2022