Highlights

भोपाल

इंदौर-भोपाल हाईवे पर हादसातीन लोगों की मौत

  • 26 Jun 2024

भोपाल । सीहोर में एक तेज रफ्तार कार दूध के टैंकर में जा घुसी। इसके बाद पेड़ से टकरा गई। कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक भोपाल के रहने वाले थे। हादसा आष्टा में इंदौर-भोपाल हाईवे पर किलेरामा के पास मंगलवार रात करीब 1 बजे हुआ।
पर्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया कि जिस टैंकर में कार पीछे से घुसी वह भोपाल से इंदौर की ओर जा रहा था। हादसे के दौरान कार में सवार महेश ठाकुर (37), रूप सिंह ठाकुर (24) और सुनील मेवाड़ा (28) की मौत हुई है। उनके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।