इंदौर वीआइपी नंबर के दीवानों के लिए परिवहन विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली आनलाइन नीलामी शुरू हो गई है। पहले ही दिन कार की नई सीरीज एमपी 09 डब्ल्यू एल 0001 और 0007 नंबर के लिए दो-दो दावेदार सामने आ गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि 21 तारीख की रात 12 बजे तक चलने वाली इस बोली में अधिक संख्या में आकर दावेदार ऊंची बोली लगाएंगे।
विभाग द्वारा हाल ही में वीआइपी नंबरों को रिटेन कर सकने वाली अधिसूचना भी जारी की गई है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि लोग अब अधिक से अधिक नंबर खरीदेंगे। विभाग हर माह दो बार 1 से लेकर 7 तारीख और 15 से लेकर 21 तारीख तक वीआइपी नंबरों की आनलाइन नीलामी करता है, जिसमें आवेदक नंबर की आधार कीमत चुकाकर शामिल होता है। एक से अधिक दावेदार होने पर ऊंची बोली लगाने वाले को विजेता घोषित किया जाता है। जिसे नंबर मिलता है, उसे 60 दिनों में उस नंबर पर वाहन को पंजीकृत करवाना होता है। ऐसा नहीं करने पर विभाग नंबर बदलकर लेता है और उसे अगली बोली में दोबारा नीलामी के लिए डाल देता है।
एक सीरीज में 433 नंबर होते हैं वीआइपी
पिछले कुछ दिनों से यह देखने में आ रहा है कि जब कोई नई सीरीज शुरू होती है तो उसके अधिकांश नंबर बिक जाते हैं। शेष नंबरों को कोई लेने नहीं आता है। एक सीरीज में 433 नंबर वीआइपी होते हैं। शनिवार से शुरू हुई नीलामी की प्रक्रिया में इस बार कार की नई सीरीज को डाला गया है, जिसके चलते उत्साह देखने को मिल रहा है। 0001, 0007और 0009 नंबरों के लिए पहले ही दिन बोली लग गई है। इन नंबरों को अधिक से अधिक रुपया देकर आवेदक खरीदना चाहेंगे। हालांकि अभी इंदौर में केवल 10 नंबरों के लिए ही बोली लगी है।
इंदौर
इंदौर में कारों के वीआइपी नंबर 0001 और 0007 के लिए दो दावेदार आए, 21 तक चलेगी नीलामी
- 17 Jan 2022