लहसुन फेंके जाने की घटना पर मंडी प्रशासन ने जुटाई जानकारी
इंदौर। सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया पर वायरल हुई खबर 11 जनवरी 2022 के अनुसार कृषक सुनील पाटीदार द्वारा अपनी कृषि उपज लहसन की कीमत कम भाव पर विक्रय होने से व्यथित होकर, अपनी कृषि उपज को बाहर फेंका गया। उक्त प्रकरण को सज्ञान में लेते हुए भारसाधक अधिकारी देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी प्रांगण अपर कलेक्टर राजेश राठौर द्वारा व्यापारी एसोसिएशन, लहसन नीलामकर्ता कर्मचारियों एवं जिले की मंडियों से कृषि उपज लहसुन के भाव की जानकारी ली गई। अध्यक्ष, आलू प्याज कमीशन एजेंट एसोसिएशन द्वारा अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है, कि वर्तमान में कृषि उपज लहसुन के भाव न्यूनतम 300 रुपए से उच्चतम 2000 रुपए प्रति क्विंटल से विक्रय हो रही है। साथ ही उल्लेख किया गया है कि पुरानी लहसुन की सीमा समाप्त हो चुकी है, जिससे उसकी क्वालिटी खराब हो जाने के कारण कम भाव पर विक्रय हो रही है। इसी प्रकार जिले की मंडियों से दूरभाष पर चर्चा कर जानकारी ली गई, जिसमे गौतमपुरा मंडी में भी लहसन के भाव न्यूनतम 800 रुपए से 1500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से विक्रय हो रही है।
देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी प्रांगण में 10 जनवरी 2022 को कृषि उपज लहसुन के भाव न्यूनतम 500, उच्चतम 2000 एवं मॉडल 1200 रुपए प्रति क्विंटल रहा। सोशल मीडिया पर वायरल खबर में इंदौर मंडी में कम भाव विक्रय होने के संबंध में लिखा है। जबकि वीडियो में प्रदर्शित ट्रेक्टर की ट्राली में लहसुन खुले रूप से भरी हुई दिखाई दे रही है, इससे प्रतीत होता है कि उक्त वाहन मडी इंदौर में विक्रय हेतु नहीं लाया गया है। क्योंकि इंदौर मंडी प्रांगण में आने वाली कृषि उपज बोरों में ही लाई जाकर, बोरों में ही विक्रय की जाती है और न ही वायरल वीडियो में प्रदर्शित कृषक द्वारा कृषि उपज मण्डी समिति, इंदौर के कार्यालय में कम भाव पर विक्रय की कोई शिकायत/सूचना अपनी कृषि उपज लहसन वापस ले जाने हेतु जानकारी प्रस्तुत की गई। यदि कृषक द्वारा कम भाव में अपनी कृषि उपज विक्रय की शिकायत की जाती तो मंडी द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेकर पुन: नीलामी एवं उचित निराकरण कराया जाता।
इंदौर
इंदौर मंडी में नही पहुंचा था लहसुन उत्पादक धार जिले का किसान
- 13 Jan 2022