Highlights

इंदौर

इंदौर में फिर एक और हत्या

  • 13 Oct 2021

इंदौर। शहर में एकाएक अपराधों का ग्राफ बढऩे लगा है। हाल ही में सात दिनों लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में तीन हत्या के मामले सामने आए थे। वहीं आज सुबह बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में एक युवक की हत्या कर दी गई। माना जा रहा है कि किसी रंजिश या लूट के बाद हत्या की है। हालांकि हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। युवक को धारदार हथियार से गोदा गया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक आकाश बड़किया निवासी वाल्मिीकी नगर है। उसके शव के पास से मिर्ची पाउडर भी पुलिस को मिला है। इससे संभावना है कि पहले आंखों में मिर्ची झोंकी गई और फिर हमला किया गया है। बाणगंगा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले में जांच शुरू की तो पता चला कि आकाश की पत्नी देवास में काम करती है। वह रोज सुबह उसे बस तक छोडऩे जाता है। आज सुबह भी करीब सात बजे वह उसे छोडक़र पोलोग्राउंड होते हुए भागीरथपुरा इलाके से लौट रहा था। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।