इंदौर। शुक्रवार का दिन मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए खास था। इस दिन विद्यार्थियों ने डेली कालेज के खेल मैदान पर क्रिकेट खेला। चौके-छक्के लगाते ही तालियों से सभी ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। डीफ एंड डेफ फाउंडेशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूनार्मेंट में टीम टीमों ने हिस्सा लिया। दोपहर तक सेमीफाइनल हुआ और फिर दोपहर के बाद फाइनल मैच की शुरूआत हुई। टीमों को अलग-अलग कलर से पहचान दी गई थी।
उत्साह बढ़ाने के लिए सामान्य विद्यार्थी भी खेल मैदान पर मौजूद थे। प्रतिभागी इशारों में एक दूसरे को मैच की रणनीति को बेहतर बना रहे थे। आउट होने पर उदास हो रहे थे तो बेहतर बोलिंग करने पर टीम के सदस्य इशारों में बधाई दे रहे थे। मुख्य अतिथि डेली कालेज के प्रिंसिपल नीरज कुमार बधोतिया, अंजली गुप्ता, अनुराधा सोलंकी थे। डीफ एंड डेफ फाउंडेशन के इंदौर ब्रांच मैनेजर गौरव मुच्छाल ने बताया कि समय-समय पर मूकबधिरों के लिए खेल गतिविधियों का आयोजन करते रहते हैं। इसका मकसद विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्लेटफार्म देना है। खेल गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में ले जाते हैं। हमारे साथ विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे मूकबधिर युवा भी जुड़े हुए हैं।
गौरव मुच्छाल ने बताया कि विजेता टीम को पांच हजार का नगद इनाम दिया जाएगा। जल्द ही अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें इंदौर और आसपास के जिलों के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। क्रिकेट और अन्य खेल सीखने के लिए भी हमारे पास कोच मौजूद है। इससे कोई भी नए प्रतिभागी हमसे जुड़कर प्रशिक्षण ले सकते हैं। शुक्रवार को हुए टूनार्मेंट में 40 से ज्यादा प्रतिभागी मौजूद थे।
इंदौर
इंदौर में मूक बधिरों के लिए हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, डेली कालेज में डीफ एंड डेफ फाउंडेशन कराया क्रिकेट टूर्नामेंट
- 11 Dec 2021