इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के 16 विभागों में संचालित 41 कोर्स में प्रवेश के लिए सीईटी होने के बाद अब परीक्षार्थियों को आंसर शीट आने का इंतजार है। हालांकि आंसर शीट को लेकर विवि प्रबंधन भी एनटीए के अधिकारियों से चर्चा कर रहा है ताकि जल्द से जल्द आंसर शीट जारी कर सके। आगामी तीन से चार दिनों में आंसर शीट जारी होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
गौरतलब है कि सीईटी की को लेकर पहले मप्र कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों, एनएसयूआई छात्र नेताओं और फिर एबीवीपी छात्र नेताओं ने परीक्षा सेंटर को लेकर विवि में जमकर हंगामा किया था। उनका कहना था कि इंदौर के छात्रों को इंदौर में ही सेंटर दिए जाए। इसके बाद विवि प्रबंधन ने एनटीए के अधिकारियों से चर्चा कर सीईटी दो चरणों में आयोजित की थी। बताया जा रहा है कि इसके चलते विवि का शेड्यूल बिगाड़ दिया है। हालांकि अब परीक्षा होने के बाद छात्र भी जल्द से जल्द आंसर शीट आने का इंतजार कर रहे हैं। सीईटी के समन्वयक कन्हैयालाल आहूजा ने बताया कि दो अलग-अलग चरणों में सीईटी हुई है। दोनों की आंसर शीट जल्द ही जारी की जाएगी। इस संबंध में एनटीए के अधिकारियों से चर्चा की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसे लेकर लगातार काम जारी है। उम्मीद है कि आगामी दो से तीन दिन में आंसर शीट जारी कर दी जाएगी।
इंदौर
इंदौर में सीईटी आंसर शीट का इंतजार, दो चरणों में होने से बिगड़ा शेड्यूल, आंसर शीट को लेकर एनटीए अफसरों से कर रहे हैं चर्चा
- 08 Sep 2021