यात्रा सभी 230 विधानसभाओं में पहुंचेगी, 21 को होगा यात्रा का समापन ...
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है। यही वजह है कि अब पार्टी में प्रदेश स्तर पर तेजी से निर्णय लेकर उन पर अमल की रणनीति तैयार करने का काम होने लगा है। रणनीति के तहत भाजपा प्रदेश भर में पांच स्थानों ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर के अलावा विंध्य और बुंदेलखंड अंचल से एक साथ जन आशीर्वाद यात्राएं प्रारंभ कर रही है। जन आशीर्वाद यात्रा के लिए पार्टी ने अपना रोड मैप तैयार कर लिया है। पांचों यात्राओं के रुट्स को अंतिम रुप देने के लिए भाजपा व्दारा आज बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में यात्राओं का पूरा शेयडूल जारी होगा।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश भाजपा ने जन आशीर्वाद यात्रा का पूरा रोड मैप भी तैयार कर लिया गया है। इस दौरान तय किया गया है कि 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकतार्ओं का महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। बताया गया है की पार्टी ने तय किया है की प्रदेश भर में पांच स्थानों ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर के अलावा विंध्य और बुंदेलखंड अंचल से एक साथ जन आशीर्वाद यात्राएं प्रारंभ होंगी। यह यात्राएंं कब से शुरू होंगी, यह अभी तय नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह यात्राएं अगले माह के पहले सप्ताह में निकाली जा सकती हैं। इसके लिए एक और बैठक 25 अगस्त को करना तय किया गया है। इसमें केंद्रीय टोली एवं संभागीय टोलियों से तैयारियों की जानकारी और रूट प्लान लेकर आने को कहा गया है। यह बैठक भोपाल में प्रस्तावित है। तैयार की गई योजना के मुताबिक यह यात्रा एक दिन में तीन विधानसभा में पहुंचेगी। इस दौरान बड़ी रैली और सभाओं के अलावा रथ सभाएं भी होगी। इनमें केंद्र और प्रदेश के वरिष्ठ नेता व स्टार प्रचारक शामिल होकर सभाएं लेंगे। टोली रात्रि विश्राम ऐसी जगह करेगी जहां कम से कम 100 लोगों के ठहरने की व्यवस्था हो।
21 सितंबर को होगा समापन
प्रदेश में निकलने वाली पांच जन आशीर्वाद यात्राओं की तैयारी के लिए यह बैठक आयोजित की गई। जन आशीर्वाद यात्रा सभी 230 विधानसभाओं में पहुंचेगी। इसका समापन 21 सितंबर को होगा। इसके बाद 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन होगा। जिसमें 10 लाख कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
इंदौर
इंदौर समेत पांच स्थानों से निकलने वाली जन आर्शीवाद यात्राओं की तैयारियां जारी
- 25 Aug 2023