दो दिनी आंदोलन में रखेंगी अपनी मांग; 11 और 12 दिसम्बर को बंद रहेंगी आंगनवाड़ियां
इंदौर। इंदौर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने मुद्दों के समाधान में लापरवाही बरतने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ 11 और 12 दिसंबर से आंदोलन करेंगी। इसके लिए इंदौर सहित प्रदेश की 25 हजार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार-मंगलवार को इंदौर की सभी आंगनवाड़ियां बंद रहेंगी। इसके लिए उन्होंने इंदौर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी. को भी आवेदन दिया है।
जिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की अध्यक्ष राजकुमारी गोयल का कहना है कि प्रदेश की आंगनवा़ड़ी कार्यकर्ता लम्बे समय से वेतन वृद्धि, पेंशन, बीमा, स्थाई नियमितकरण, सामाजिक सुरक्षा, श्रमिक श्रेणी में मान्यता सहित अपनी कई मांगों को लेकर दो दिनी आंदोलन करके अपनी बात केंद्र के समक्ष रखेंगी। इससे पहले प्रदेश सरकार के समक्ष मागें रखी जा चुकी है अब तक लेकिन विचार नहीं किया गया।
अब प्रदेश की सभी आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं में रोष है। इस वजह से अपनी बात को केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। शनिवार और रविवार को अलग-अलग समूहों में कई कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं।
इंदौर
इंदौर सहित प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दिल्ली रवाना
- 11 Dec 2023