इंदौर। इंदौर से उज्जैन का 55 किमी का सफर अब और आरामदायक व आसान हो जाएगा। मप्र सरकार इंदौर-उज्जैन फोर लेन को अब 6 लेन करने जा रही है। इसे लेकर सोमवार को एमपी कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो चुका है। यह सड़क 17 सौ करोड़ रुपए में 6 लेन की जाएगी। सिंहस्थ-2028 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस रोड़ में दो लेन बढ़ने से इंदौर से उज्जैन जाने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने में आसानी होगी।
मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय आवास एवं विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को बताया कि उज्जैन सिंहस्थ की तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री यादव इसे लेकर दो बैठक कर चुके हैं। इसी क्रम में अब इंदौर-उज्जैन फोर लेन सड़क को सिक्स लेन करने का फैसला लिया गया है। इसकी लागत 1700 करोड़ रुपए के आसपास होगी। यह सड़क पीपीपी मॉडल पर बनाई जाएगी एवं हातोद से पैरेलल सड़क बनाई जाएगी। बता दें कि 2028 में होने वाले सिंहस्थ सहित अगले 20 साल के ट्रैफिक लोड के हिसाब से अब इसे सिक्स लेन बनाने की प्लानिंग की जा रही है। नए बनने वाले सिक्स लेन हाईवे पर दो की जगह एक ही टोल होगा। 2 बड़े फ्लायओ?वर भी बनेंगे। इसकी डीपीआर पर बनकर तैयार हो चुकी है।
उज्जैन-इंदौर फोर लेन को सिक्स लेन बनने के बाद 55 किलोमीटर का सफर 35 से 40 मिनट में पूरा हो सकेगा। अभी 60 से 70 मिनट लगते हैं। एमपीआरडीसी ने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार कर ली है। अब कैबिनेट से मंजूरी के बाद ही तय होगा कि प्रोजेक्ट का काम कब शुरू होगा और कब पूरा होगा। दरअसल, महाकाल लोक बनने के बाद इंदौर से बाय रोड उज्जैन आने-जाने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। इस रोड पर ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री यादव ने सिंहस्थ-2028 व 25 साल की जरूरत को देखते हुए इस रोड को डेवलप करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से ही एमपीआरडीसी ने सिक्स लेन के प्रोजेक्ट को लेकर तेजी से काम कर रहा है।
अरविंदो मेडिकल कॉलेज से हरि फाटक उज्जैन तक बनेगा
बताया जा रहा है कि उज्जैन-इंदौर के बीच बनने वाले इस सिक्स लेन को इंदौर के अरविंदो कॉलेज के पास से शुरू किया जाएगा, जहां फ्लाई ओवर का निर्माण इंदौर विकास प्राधिकरण कर रहा है। सिक्स लेन उज्जैन में हरि फाटक तक बनेगा। यह लंबाई 44 किमी होगी। इस मार्ग के लिए सरकार को भूमि अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि दोनों ही ओर पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। इस मार्ग के निर्माण के दौरान जहां दो मुख्य मार्ग मिलते हैं, वहां ट्रैफिक प्रभावित नहीं होने देने के लिए सिक्स लेन रोड पर एट ग्रेट जंक्शन बनाए जाएंगे, जो ओवर पास के रूप में हो सकते हैं।
इंदौर
इंदौर से उज्जैन 40 मिनट में पहुंच सकेंगे, मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- सिंहस्थ से पहले सिक्सलेन रोड बनेगी
- 20 Feb 2024