Highlights

इंदौर

इंदौर से दुबई की उड़ान सुविधा के लिए मंत्री सिलावट ने जताया आभार

  • 25 Aug 2021

इंदौर। इंदौर से दुबई की हवाई मार्ग द्वारा सीधी उड़ान एक सितंबर से प्रारंभ हो रही है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके यह जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान में सप्ताह में एक दिन बुधवार को इंदौर से यह उड़ान रहेगी। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर के नागरिकों की ओर से इस सौगात के लिए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति आभार जताया है। मंत्री सिलावट ने कहा है कि इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ध्यान आकर्षित कराया गया था और उन्होंने तत्परता पूर्वक इंदौर शहर एवं मालवा क्षेत्र के लिए यह सुविधा प्रारंभ कराई है। इस से अंचल में व्यापार, वाणिज्य को एक नयी ऊँचाई प्राप्त हो सकेगी।