जनवरी माह में शेड्यूल उड़ानों में से 541 उड़ानों को निरस्त किया गया था
इंदौर। देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को भी इंदौर से विभिन्न शहरों में जाने वाली करीब 20 उड़ानें निरस्त हुई हैं। इस कारण अब यात्रियों को या तो अपनी यात्रा निरस्त करनी होगी या उन्हें किसी और शहर में जाकर वहां से उड़ान पकडऩी पड़ेगी।
जनवरी माह के मध्य से जब कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई थी तब से यात्रियों ने अचानक से हवाई यात्रा करना बंद कर दी थी। इस कारण देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से अचानक उड़ानों को निरस्त करने का सिलसिला शुरू हो गया था। जनवरी माह में शेड्यूल उड़ानों में से 541 उड़ानों को निरस्त किया गया था। यात्रियों की कमी का हवाला देकर एयरलाइंस लगातार उड़ाने निरस्त कर रही हैं। फरवरी में भी यह सिलसिला जारी है। हालांकि अब कोरोना वायरस के मामले में कमी आने के बाद की यात्रियों की संख्या जरूर बढ़ी है। लेकिन अभी भी उड़ान निरस्त हो रही हैं। बुधवार को भी दिल्ली, मुंबई, जबलपुर, कोलकाता जैसे कई शहरों की उड़ाने निरस्त हैं। अब यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर जाना होगा या किसी दूसरे माध्यम से इन शहरों तक के लिए यात्रा करनी होगी।
इंदौर
इंदौर से मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, जबलपुर सहित 20 उड़ानें निरस्त
- 24 Feb 2022