हटाने के नाम पर मांगे 50 हजार रूपए,प्रकरण दर्ज
इंदौर। पुलिस ने एम टेक छात्रा की शिकायत पर दो मोबाइल नंबर के कस्टमर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी ने उसकी इंस्टाग्राम पर अश्लील आइडी बनाई और उसमें प्रोफाइल में पीडि़ता की फोटो लगा दी। उस पर अश्लील वीडियो डाले। जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने हटाने की बात की। जिस पर मोबाइल नंबर के कस्टमर ने 50 हजार की डिमांड की।
मामला लसूडिय़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार एम टेक की छात्रा ने बताया कि उसके मोबाइल पर दो नंबरों से सुबह टैक्स मैसेज आते थे। जिसमें गुड मार्निंग जैसी बातें लिखी हुई थी। उन मैसेज को लेकर जबाब नही दिया। इसके बाद अश्लील बातें कर दोस्ती की कोशिश की। लेकिन रिप्लाई नही किया। उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उक्त नंबर के व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर प्रोफाइल में अश्लील फोटो ओर वीडियो अपलोड किया। उस प्रोफाइल में स्टूडेंट के फोटो का उपयोग किया गया। इस बात की जानकारी स्टूडेंट को लगी तो उसने प्रोफाइल पर मैसेज और कॉल कर उसे हटाने के लिए कहा। इस पर आरोपी ने 50 हजार की डिमांड की और कहा कि अगर रूपए नही दिए तो इस तरह के वीडियो और फोटो डालते रहेगे। इस पर स्टूडेंट ने यह बात अपने पिता को बताई और मामले में थाने आकर शिकायत कर दी।
इंदौर
इंस्टग्राम पर बनाई छात्रा की अश्लील आईडी
- 08 Jul 2024