इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर युवक द्वारा किए गए कमेंट पर बदमाशों ने उसे चाकू मारा और धमकी देकर भाग गए।
जानकारी के अनुसार फरियादी अनस पिता अयूब खान 19 साल निवासी चंदन नगर ने पुलिस को बताया कि मेरी इंस्टाग्राम आईडी मेरा दोस्त चलाता है उसने मेरी आईडी पर कुछ कमेंट कर दिया इसी बात को लेकर अरमान उर्फ लाला अपने दो साथियों के साथ रात्रि 10:30 बजे मेरे घर पर आया और गालियां देने लगा मैंने गाली देने से मना किया तो उसने और अन्य ने मारपीट की फिर अरमान ने पेंट की जेब में से चाकू निकाला और मेरी जांग पर हमला करधमकी देकर भाग गए । चंदन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार फरियादी जसवंत पिता मूलचंद चौहान 45 साल निवासी विराटनगर को घर के सामने लोडिंग गाड़ी खड़ी करने को लेकर आरोपी विनोद उर्फ श्याम पिता जगदीश राठौर ने विरोध किया इसी बात को लेकर विनोद ने से चाकू मार दिया और धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। वही अलग-अलग स्थानों पर चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं हुई जिसमें 4 लोग घायल हो गए ।
इंदौर
इंस्टाग्राम पर कमेंट करने पर मारा चाकू
- 09 May 2023