Highlights

इंदौर

इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती  बन गई नाबालिग छात्रा की आत्महत्या का कारण

  • 08 Oct 2021

इन्दौर पुलिस का उसकी दोस्त की आत्महत्या की जानकारी के लिये फोन करना,बन गयी नाबालिग की मौत की वजह।
उज्जैन/इंदौर। सोशल मीडिया आजकल युवाओं को अपराधों की गर्त में ले जा रहा है।युवाओं को।स्वयं यह समझ नही आता है कि वो कर क्या रहे है,बिना सोचे समझे आत्मघाती कदम उठा लेना,सोशल मीडिया से पनपी मानसिकता और युवाओं के डर को दर्शाता है।
ऐसा ही एक मामला उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र का है।जहाँ एक आठवी कक्षा की नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली,परिवार और पुलिस के अनुसार नाबालिग छात्रा ने इंस्टाग्राम मे इन्दौर की एक युवती से दोस्ती की थी,इन्दौर की उस युवती ने कुछ दिन पहले ही आत्महत्या की थी।जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी। कॉल डिटेल्स मे मेघा का नाम भी था,इसलिए इन्दौर पुलिस द्वारा मेघा को पूछताछ के लिये कॉल किये गये थे।और उसे इन्दौर बुलाया गया था,मेघा की बहन दिव्या से भी इन्दौर  पुलिस ने बात कर पूछताछ के लिये इन्दौर आने का कहा था।जिससे नाबालिग मेघा ने डरकर देर रात आत्मघाती कदम उठा लिया।जीवाजीगंज थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।परिवार के बयान और पूरी जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।