इंदौर। राऊ में रहने वाली एक 28 साल की छात्रा ने रेप के मामले में अपने दोस्त पर केस दर्ज कराया है। पीडि़ता के मुताबिक वह इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। आरोपी ने इंस्ट्राग्राम पर उससे दोस्ती की ओर शादीशुदा होने की बात छिपाई। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर रेप किया ओर बाद में आरोपी धमकाने लगा। पीडि़ता ने यह बात अपने परिवार को बताई। इसके बाद मामले में केस दर्ज हो पाया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में रहने वाली एक युवती ने बताया कि वह छात्रा है। इंस्ट्राग्राम पर 2022 में सुनील भंवर निवासी ग्राम जामला बाग तह कुक्षी जिला धार से जान पहचान हुई थी। पहले मैसेज पर बातचीत होती फिर दोस्ती के बाद एक दूसरे का नंबर एक्सचेंज कर लिया। इसके बाद बातचीत होने लगी। सुनिल ने मोबाइल पर ही कहां कि वह युवती को पसंद करता है ओर शादी करेगा। उस समय पीडि़ता को नही पता था कि वह शादीशुदा है। अगस्त 2022 में सुनिल राउ इलाके में कमरे में मिलने आया ओर यहां बातचीत में कहां कि हम जल्द ही शादी करेगे। इसके बाद वह सबंध बनाने के लिये जिद करने लगा। जब इंकार किया तो नही माना ओर छात्रा के साथ जबदस्ती की।
इसके बाद कई बार सुनील घर आया ओर छात्रा के साथ सबंध बनाए। लेकिन शादी की बात करने पर टाल देता। बोला कि बार बार शादी की बात करती है। अगर आगे से ऐसी बात की तो अच्छा नही होगा। किसी दिन जान से हाथ धोना पड़ेगा। बाद में मोबाइल पर बात होती रही। 19 जून को सुनील से मोबाइल पर बात हुई तो शादी का कहां। इस पर दोनो की लड़ाई हुई। सुनील बोला तुमसे शादी नही करूंगा जो समझ आए कर लेना। पढ़ाई में मन नही लगा। बाद में डरते हुए पिता ओर भाई को जानकारी दी ओर थाने आकर सुनील के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक आरेापी सुनील भंवर की तलाश की जा रही है।
इंदौर
इंस्ट्राग्राम पर पहचान के बाद शादीशुदा ने लूटी अस्मत
- 08 Jul 2024