वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' के सेट पर हादसा होने की खबर आ रही है। रणदीप हुड्डा और उर्वशी रौतेला स्टारर सीरीज के सेट पर आग लग गई। आग लगने के बाद सेट पर अफरातफरी मच गई। अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं आई है। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, क्योंकि मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में भारी बारिश हुई थी।
बता दें, जिस वक्त ये हादसा हुआ एक्टर्स एक कोर्ट रूम सीन की शूटिंग कर रहे थे। वेब सीरीज अपने प्रोडक्शन के तीसरे चरण में है और इस साल रिलीज होने की उम्मीद है। यह शो एक थ्रिलर की थीम पर आधारित है, जिसमें सुपर-कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की बायोपिक को दिखाया जायेगा।
क्राइम-थ्रिलर वेब शो का डायरेक्शन नीरज पाठक कर रहे हैं। 'इंस्पेक्टर अविनाश' का तीसरा शेड्यूल एक हफ्ते पहले शुरू हुआ था और उर्वशी रौतेला ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेड्यूल की शुरूआत की घोषणा की थी। यह पहली बार है जब रणदीप हुड्डा और उर्वशी रौतेला एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे।
मनोरंजन
'इंस्पेक्टर अविनाश' के सेट पर लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
- 17 Jul 2021