हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटायी गई सभी ईवीएम मशीने,लोकसभा चुनाव के समय से नेहरु स्टेडियम में ही रखी हुई थी।
इंदौर। अब सभी ईवीएम मशीने निर्वाचन विभाग, के कार्यालय मे शिफ्ट हो जायेंगी।जिसमे दो से तीन दिन का समय लगेगा।ज्ञात है कि सन 2019 के लोकसभा चुनाव के समय से ही ये मशीनें नेहरु स्टेडियम में रखी हुई थी।
जिन्हें अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद निर्वाचन विभाग ,के कार्यालय मे शिफ्ट किया जा रहा है।चुनाव याचिका की वजह से इन ईवीएम मशीनों को नेहरु स्टेडियम के स्ट्रांग रूम में रखा गया था।जिससे वहां चलने वाली खेल गतिविधियाँ प्रभावित हो रही थी।ये मशीने करीब ढाई साल से यहां रखी हुई थी।नेहरु स्टेडियम में मशीनों की शिफ्टिंग के दौरान राजनीतिक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
इंदौर
ईवीएम मशीनों से खेल गतिविधियाँ हो रही थी प्रभावित, ईवीएम मुक्त हुआ नेहरु स्टेडियम
- 13 Oct 2021